
पानीपत। नशा मुक्त होगा हरियाणा मिलकर सारे जोर लगाना। जी हां, इस नारे को साथ लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रतिदिन एक संकल्प के साथ नशा मुक्त हरियाणा अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के आदेशानुसार हरियाणा भर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे एक गाँव से दूसरे गाँव, एक शहर से दूसरे शहर और एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय तक यह अभियान लेकर पहुँच रहे हैं। आज वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में पहुंचे हुए थे। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शिक्षक प्रवीण कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंगेजी में एक वाक्य आता है: “इग्नोरेंस ऑफ़ लॉ इज़ नॉट एन एक्सक्यूज़” अर्थात विधि का ज्ञान न होने का बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने आगे कहा- सबसे प्रथम कर्तव्य है शिक्षा बढ़ाना देश में, शिक्षा बिना ही आज हम सब पड़ रहे हैं क्लेश में। शिक्षा बिना कभी कोई बन सकता नहीं सत्पात्र है, शिक्षा बिना कल्याण की आशा दुराशा मात्र है। यही कारण है कि विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ नशे के दुष्प्रभाव और नशे के विरुद्ध बने विधि के बारे बताया जा रहा है। डॉ वर्मा ने विस्तार पूर्वक नशे के आगमन, निर्माण, उत्पादन, राष्ट्र पर प्रभाव बारे विस्तार से बताया। उन्होंने 9050891508 पर प्रतिबंधित नशों के व्यापार की गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यह पुरे प्रान्त के लिए है। उन्होंने कहा कि यदि सम्मान पूर्वक जीवन जीना चाहते हो तो नशे से दूर रहो और जीवन भरपूर जीओ। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। शिक्षक प्रवीण कुमार और स्वयंसेवकों ने डॉ वर्मा को पुष्प माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.