
ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि जयपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के सुमित दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राँज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि सुमित दहिया इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। सुमित दहिया नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। आगामी नेशनल गेम्स के लिए राष्ट्रीय कैंप में सुमित दहिया का चयन हुआ है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सुमित के इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने भव्य स्वागत किया गया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया सुमित दहिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी व सभी ने भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि विद्यालय के नैटबाल खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 4 व नेशनल लेवल पर 104 पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। सुमित दहिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने प्रशिक्षक, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। सुमित ने बताया कि वह भविष्य के लिए भी कड़ी मेहनत और तैयारी कर रहा है, ताकि वह और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सके।